
बांग्लादेश के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल ने शुक्रवार (5 अगस्त) को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। तमीम ने 88 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली।
तमीम ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के 33वें खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं, जिनके नाम 6755 रन दर्ज हैं।
बता दें कि बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी तमीम पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 54 अर्धशतक जड़े हैं।
Congratulations Tamim Iqbal
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 5, 2022
First Bangladeshi and 33rd batsman in history to reach 8000 runs in One Day International cricket.#BCB #Cricket #ZIMvBAN pic.twitter.com/2pBNHofeex