भारत T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी, पाकिस्तान से कम मैच में बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (26 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में मिली 44 रन की जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने खास रिकॉर्ज बना दिया। बतौर टीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (26 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में मिली 44 रन की जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने खास रिकॉर्ज बना दिया। बतौर टीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है।
211 टी-20 इंटरनेशनल में भारत की 135वीं जीत है, वहीं पाकिस्तान ने इतनी ही जीत 226 मैच में हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 200 टी-20 इंटरनेशनल में से 102 जीते हैं।
दूसरे टी-20 में जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन तक पहुंच सकी।
Most Wins in T20I Internationals history:
India - 135* (211 matches).
Pakistan - 135 (226 matches).
- TEAM INDIA CREATED HISTORY...!!!!! pic.twitter.com/u1zdVtzl9y— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 26, 2023