टेम्बा बावुमा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर की एबी डी विलियर्स की बराबरी, ऐसा करने वाले SA इतिहास के पहले कप्तान बने
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। बावुमा पूरे मैच में तीन गेंद ही खेल पाए, पहली पारी में 2 गेंद पर 0 और दूसरी पारी में गोल्डन डक हुए। बता दें…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। बावुमा पूरे मैच में तीन गेंद ही खेल पाए, पहली पारी में 2 गेंद पर 0 और दूसरी पारी में गोल्डन डक हुए। बता दें कि साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर पर यह उनका पहला टेस्ट मैच है।
टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर दोनों पारियों में 0 पर आउट होने वाले बावुमा साउथ अफ्रीका के पहले औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। मार्क टेलर, राशिद लतीफ और हबीबुल बशर उससे पहले कप्तानी डेब्यू पर 0 पर आउट हुए थे।
बावुमा से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर एबी डी विलियर्स (2016) और फाफ डु प्लेसिस (2018) टेस्ट की दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे।
AB de Villiers and Faf du Plessis are the Only other South African captains to register a pair in test cricket
.
.#CricketTwitter #SAvWI #TembaBavuma #SouthAfrica pic.twitter.com/eiwYhqxW3i— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 1, 2023