भारतीय गेंदबाजों ने बनाया खास रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
भारत के खिलाफ शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र…
भारत के खिलाफ शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। भारत के वनडे इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक मैच में पांच गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए सबसे पहले ऐसा 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ही हुआ था। उस मैच में जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। वहीं 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले थे।
भारत पहली टीम बनी है, जिसके पांच गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में 2-2 विकेट लेने का कारनामा किया है।
बता दें कि एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन 36 रन के अंदर पाकिस्तान के आखिरी 8 विकेट गिर गए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए।