टाइगर पटौदी: 1 आंख से जीती दुनिया, शॉट ऐसे खेलते कि गेंद नहीं गेंदबाज को ही स्टेडियम के बाहर फेंक दे

मंसूर अली खान पटौदी को दुनिया टाइगर पटौदी के नाम से जानती है। ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि पटौदी ने अपनी जिंदगी सिर्फ बाईं आंख के सहारे ही गुजारी है। इंग्लैंड के होव शहर में एक भयानक सड़क हादसे के चलते उनकी एक आंख ने काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन किया और कॉटेंक्ट लेंस लगाकर उन्हें दिखने भी लगा लेकिन, जब वो क्रिकेट के मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपनी आक्रामक शैली खो दी थी।
एक आंख में दिक्कत के चलते उन्हें 140kph से ज्यादा की रफ्तार से आने वाली गेंदों को खेलने में हदपार दिक्कते हुई। यहां तक कि उन्हें कई बार खेल के दौरान 1 की जगह 2-2 गेंदें दिखने लगती थी। MCC के खिलाफ होने वाले मैच में वो शामिल हुए अब यहां पर उनका रंग पूरी तरह से उड़ा हुआ था।