IPL 2021 का हिस्सा रहे टिम सिफर्ट जल्द लौट सकते है स्वदेश, खिलाड़ी की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

कोलकाता नाइट राइडर्स के न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब वह जल्द ही स्वदेश लौट सकते हैं। सिफर्ट आईपीएल के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "मेरी सिफर्ट से बात हुई है। मुझे नहीं पता कि उन्हें स्वदेश लौटने में कितना समय लगेगा और वह किस रास्ते से यहां आएंगे। लेकिन मेरा मानना है कि वह जल्द ही भारत से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगो। हमारे लिए तो यही अच्छी बात है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है।"
आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिफर्ट चेन्नई में अपना इलाज करा रहे थे। उनसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।