टिम साउदी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 विकेट दूर, इस लिस्ट में बनेंगे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज
न्यूजीलैंड के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा।
साउदी अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते…
न्यूजीलैंड के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (30 अगस्त) को खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा।
साउदी अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल वह इस मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। साउदी ने अब तक खेले गए 110 मैच की 108 पारियों में 140 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से आगे निकल सकते हैं। शाकिब के नाम 117 मैच की 115 पारियों में 140 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर को 100 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की दरकार है।