T20 World Cup 2022: टिम साउदी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर, इस लिस्ट में बन सकते हैं नंबर 1 गेंदबाज
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (22 अक्टूबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
साउदी अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (22 अक्टूबर) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
साउदी अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में वह शाकिब अल असन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। साउदी के नाम 100 मैच में 122 विकेट दर्ज हैं, वहीं शाकिब ने 104 मैच में इतने ही विकेट चटकाए हैं।
इसके अलावा साउदी के पास साउदी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका होगा। साउदी ने टी-20 वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए हैं। 23 विकेट के साथ नाथन मैकुलम पहले स्थान पर हैं।