23 फरवरी। हार्दिक पांड्या के बारे में कहा जा रहा है कि वो भारत के नए ऑलराउंडर है और यहां तक पांड्या के बारे में कहा जा रहा है कि वो भारत के कपिल देव भी है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पुराने दिग्गज रोजर बिन्नी ने खुले तौर पर हार्दिक पांड्या की क्लास लगा दी है। रोजर बिन्नी से सीधे कहा कि समय आ गया है कि हार्दिक पांड्या को सही रास्ता दिखाया जाए।
रोजर बिन्नी ने कहा कि क्रिकेट पंडित और क्रिकेट फैन्स को हार्दिक के लिए ऑलराउाउंडर जैसे शब्द का उपयोग करना बंद करना होगा। बिन्नी ने कहा कि
हार्दिक पांड्या भाग्यशाली हैं कि लोग उन्हें ऑलराउंडर कह रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में रोजर बिन्नी ने हार्दिक पांड्या के बारे में ऐसा कहकर उनकी क्लास लगा दी है।
रोजर बिन्नी का कहना है कि "वह बल्लेबाजी में पूरी तरह से विफल रहा है। हार्दिक पांड्या सिर्फ गेंदबाजी से परफॉर्मेंस कर रहे हैं। यही कारण है कि वो टीम में बने हुए हैं।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
इसके साथ - साथ रोजर बिन्नी ने साफ करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करना क्रिकेट को धोखा देने जैसा है। रोजर बिन्नी ने कहा कि कपिल देव ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ने का कमाल किया है।
वहीं हार्दिक पांड्या नेशनल टीम में आने से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में दोनों की तुलना करना ना सिर्फ हार्दिक पांड्या जैसे होनहार खिलाड़ी को धोखा देना है बल्कि फैन्स को भी धोखा देने जैसा है।