टीम इंडिया की 'लेडी धोनी' है काफी खूबसूरत, देसी लुक में अपनी खूबसूरत से कहर ढ़ा रही हैं
23 फरवरी। भारतीय क्रिकेट की महिला विकेटकीपर सुषमा वर्मा इन दिनों अपनी देसी लुक की वजह से युवाओं फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं। अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत करते हुए सुषमा वर्मा ने अपनी फोटो ट्विटर और इस्टाग्राम पर डाली है।
23 फरवरी। भारतीय क्रिकेट की महिला विकेटकीपर सुषमा वर्मा इन दिनों अपनी देसी लुक की वजह से युवाओं फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं। अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत करते हुए सुषमा वर्मा ने अपनी फोटो ट्विटर और इस्टाग्राम पर डाली है।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
सुषमा वर्मा अपने देसी अंदाज में काफी खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट में सुषमा वर्मा को लेडी धोनी कहा जाता है। पहली बार क्रिकेट फैन्स सुषमा वर्मा को बिल्कुल देसी अंदाज में और साथ देसी पहनावें में सुषमा वर्मा बला की खूबसूरत लग रहीं हैं।
आपको बता दें कि सुषमा वर्मा हिमाचल प्रदेश से भारतीय महिला टीम में शामिल होने वाली पहली महीला क्रिकेटर हैं। अपने करियर में सुषमा वर्मा ने 32 वनडे मैच में 96 रन बनाए हैं।
सुषमा वर्मा टी- 20 इंटरनेशनल में 19 मैच खेलकर 25 शिकार विकेटकीपर के तौर पर करी हैं। महिला टी- 20 इंटरनेशनल में सुषमा वर्मा दूसरी विकेटकीपर हैं जिनके नाम 25 या उससे ज्यादा शिकार विकेटकीपर के तौर पर करने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सुषमा वर्मा ने 40 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं।