VIDEO: टॉम करन ने मारा 102 मीटर लंबा छक्का, नज़ारा देखकर ड्रेसिंग रूम में झूम उठा छोटा भाई
द हंड्रेड का 9वां मुकाबला वेल्श फायर और ओवल इन्विंसिबल्स के बीच में खेला गया और आखिरी गेंद तक चला ये मैच टाई पर समाप्त हुआ। सितारों से सजी वेल्श फायर की टीम इस मैच को आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन ओवल इन्विंसिबल्स के ऑलराउंडर टॉम करन के इरादे…
Advertisement
VIDEO: टॉम करन ने मारा 102 मीटर लंबा छक्का, नज़ारा देखकर ड्रेसिंग रूम में झूम उठा छोटा भाई
द हंड्रेड का 9वां मुकाबला वेल्श फायर और ओवल इन्विंसिबल्स के बीच में खेला गया और आखिरी गेंद तक चला ये मैच टाई पर समाप्त हुआ। सितारों से सजी वेल्श फायर की टीम इस मैच को आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन ओवल इन्विंसिबल्स के ऑलराउंडर टॉम करन के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बचा लिया और किसी तरह मैच को टाई करवा दिया।