ये होती है स्पिरिट ऑफ क्रिकेट, 16 सेकेंड का वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है और इसी को सच साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह 16 सेकेंड का वीडियो European Cricket ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें एक गेंदबाज दुनिया को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट दिखाता नजर…
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है और इसी को सच साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह 16 सेकेंड का वीडियो European Cricket ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसमें एक गेंदबाज दुनिया को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट दिखाता नजर आया है।
दरअसल, मुकाबले के दौरान यह गेंदबाज ऑफ स्टंप की तरफ एक गेंद डिलीवर करता है। यहां बल्लेबाज बॉल को मिस कर देता है और इसी बीच नॉन स्ट्राइकर एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़ता है। स्ट्राइकर एंड पर मौजूद खिलाड़ी इसके लिए तैयार नहीं होता और दौड़ते समय गिर जाता है। यहां विकेटकीपर एक आसान थ्रो करके गेंदबाज तक बॉल पहुंचा देता है। लेकिन इस आसान मौके पर गेंदबाज बल्लेबाज को आउट नहीं करता जिस वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं जिस वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।
True sportsmanship on display by Riaz Afridi! #EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/pi2ODvcTbU
— European Cricket (@EuropeanCricket) July 23, 2023