IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स डालने वाले टॉप-3 गेंदबाज़, लिस्ट में दो इंडियन शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में दुनियाभर के गेंदबाज़ खेलते हैं और दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कोई भी गेंदबाज़ हो उसके लिए बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कई गेंदबाज़ ऐसे भी होते हैं जो विकेट लेने के साथ-साथ डॉट बॉल्स डालकर भी अपनी टीम…
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में दुनियाभर के गेंदबाज़ खेलते हैं और दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में कोई भी गेंदबाज़ हो उसके लिए बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कई गेंदबाज़ ऐसे भी होते हैं जो विकेट लेने के साथ-साथ डॉट बॉल्स डालकर भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। टी-20 एक ऐसा फॉर्मैट है जहां डॉट बॉल तो गेंदबाज़ डाल लेते हैं लेकिन मेडन ओवर डालना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन आईपीएल में कुछ चुनिंदा गेंदबाज़ों ने ये काम भी किया है। तो चलिए आपको उन टॉप 3 गेंदबाज़ों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स डाले हैं।