ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लेकर वनडे इंटरनेशनल में रचा इतिहास, तोड़ा ब्रेट ली का महारिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बोल्ट ने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए औऱ लिटन दास और तौहीद हृदयोय को अपना…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बोल्ट ने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए औऱ लिटन दास और तौहीद हृदयोय को अपना शिकार बनाया।
इस प्रदर्शन के साथ ही बोल्ट ने वनडे में 200 विकेट पूरे कर लिए और वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट ने सिर्फ 107 मैच में यह कारनामा कर के ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 112 मैच में यह मुकाम हासिल किया था।
102 मैच के साथ मिचेल स्टार्क पहले औऱ 104 मैच के साथ सकलेन मुश्ताक दूसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा बोल्ट न्यूजीलैंड के छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके पहले डेनियल विटोरी, काइल मिल्स, टिम साउदी, क्रिस हैरिस और क्रिस केर्न्स ने ऐसा किया था।
Fastest to 200 ODI wickets:
— Akhil Gupta (@Guptastats92) October 13, 2023
102 : Mitchell Starc
104: Saqlain Mushtaq
107: #TrentBoult
112: Brett Lee
For Team India:
Ajit Agarkar - 133 Matches. #WorldCup2023 #CWC23 #NZvBAN pic.twitter.com/p0NsgxUn3x