UAE vs AFG 1st T20: यूएई ने अफगानिस्तान को दिया 143 रनों का लक्ष्य, कप्तान रिजवान ने बनाए 48 रन
UAE vs AFG 1st T20: यूएई और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां यूएई ने अपने कप्तान सीपी रिजवान की 48 रनों की पारी के दम पर अफगानिस्तान के सामने 143 रनों का लक्ष्य रख दिया है।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सीपी रिजवान ने 41 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। मुहम्मद वसीम ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं रोहन मुस्तफा ने 15 गेंदों पर 22 और आयन अफजल खान ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ कप्तान राशिद खान रहे। राशिद ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अब यहां से यह मुकाबला जीतने के लिए अफगानिस्तान को 20 ओवर में 143 रन बनाने होंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi