16 नवंबर 2017। UPDATE जानिए कब शुरू होगा मैच

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बारिश और बैड लाइट का साया मंडरा रहा है। इस समय मैच बैड लाइट के चलते रोक दिया गया है। जहां तक कयासो का सवाल है तो आज मैच होना नामूमकिन सा प्रतित हो रहा है। इससे पहले भारत की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत के शुरूआती तीनों दिग्गज पवेलियन पहुंच गए हैं।