ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत अंडर 19 टीम के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी वर्ल्ड क्रिकेट के किसी भी स्तर पर इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 13 साल और 187 दिन उम्र में यह कारनामा किया है। सूर्यवंशी ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 47 गेंद पर 81 रन बना लिए थे जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल शान्तो के नाम था, जिन्होंने साल 2013 श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस समय नजमुल शान्तो 14 साल और 231 दिन के थे।
वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बिहार के लिए डेब्यू कर सुर्खियां बिखेरी थी। अब तक उन्होंने 2 रणजी मैच खेले हैं, जिसमें कुल 31 रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में ऱणजी डेब्यू किया था।
किसी भी स्तर पर इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर
13 साल 187 दिन - वैभव सूर्यवंशी Vs ऑस्ट्रेलिया, आज (2024)
14 साल 231 दिन - नजमुल शांतो Vs श्रीलंका, 2013
14 साल 272 दिन - हसन रजा VS इंग्लैंड, 1996
Vaibhav Suryavanshi becomes the YOUNGEST player to score Intl fifty at any level.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 30, 2024
Youngest players with U19 INTL fifty
13y 187d - Vaibhav Suryavanshi v AUS, Today
14y 231d - Najmul Shanto v SL, 2013
14y 272d - Hasan Raza v ENG, 1996#IndvAus pic.twitter.com/SSM45pvvNn