WATCH: राहुल द्रविड़ का यह वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कहा हार्दिक पांड्या यह देखकर सीखो
11 जनवरी,(CRICKETNMORE)। एक टीवी शो पर महिलाओं को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें उनके व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया है।
यह…
11 जनवरी,(CRICKETNMORE)। एक टीवी शो पर महिलाओं को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें उनके व्यवहार ने सबका दिल जीत लिया है।
यह वीडियो कई साल पुराने प्रैंक शो एमटीवी बकरा का है। इसमें सयाली भगत एक पत्रकार बनकर द्रविड़ का इंटरव्यू लेती हैं और इंटरव्यू खत्म होने के बाद उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर देती है। जिसके बाद राहुल उन्हें बड़े ही शांत अंदाज में समझाते हैं कि वह गलत कर रही है औऱ उन्हें पढ़ाई पर ध्यान लगाने को कहते हैं।
This is the decorum one should have...#RahulDravid #respect pic.twitter.com/RbYoVzXjnT
— Ajay K S (@ajayks94) January 10, 2019