Vijay Hazare Trophy: असम को मणिपुर पर मिली 10 विकेट से बड़ी जीत, इस ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल
असम ने रविवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के राउंड-1 प्लेट ग्रुप मैच में मणिपुर को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 28 ओवरों का कर दिया गया और मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी…
असम ने रविवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के राउंड-1 प्लेट ग्रुप मैच में मणिपुर को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की।
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 28 ओवरों का कर दिया गया और मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 108 रन बनाया, जिसे असम ने बिना कोई विकेट गंवाए 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
असम के लिए पल्लवकुमार दास ने 53 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 75 और डेनिश दास ने 41 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।
इससे पहले, मणिपुर की टीम छह विकेट पर 108 रन ही बना सकी। टीम के लिए एल केशांगबम ने 25, के प्रियोजीत सिंह ने नाबाद 25, के नारिसिंह और कप्तान रेक्स सिंह ने 18-18 तथा किशन सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए।
असम के लिए राजाकुद्दीन ने दो और प्रीतम दास, पी दास और कप्तान जी शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।