Vijay Hazare Trophy: अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच बारिश के कारण टला मुकाबला

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप राउंड-1 का मुकाबला रविवार को बारिश के कारण बेनतीजा रहा। मिजोरम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अरुणाचल प्रदेश की ओर से कप्तान नीलम ओबी और तेची दोरिया बल्लेबाजी करने उतरे। अरुणाचल प्रदेश ने 2.4 ओवर में बिना विकेट खोए सात रन बनाए। लेकिन तभी बारिश शुरु हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा।
हालांकि मैच इसके बाद शुरु नहीं हो सका और मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था और इस मैच के बारिश की भेंट चढने से दोनों टीमों ने दो-दो अंक बांटे।