Vijay Hazare Trophy: सलामी बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के दम पर, चंडीगढ़ की बंगाल पर 5 विकेट से जीत
सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान (88) और शिवम भांबरी (नाबाद 71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से चंडीगढ़ ने बंगाल को मंगलवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए एलीट ग्रुप ई मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। बंगाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद के 66 गेंदों पर…
सलामी बल्लेबाज अर्सलान खान (88) और शिवम भांबरी (नाबाद 71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से चंडीगढ़ ने बंगाल को मंगलवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए एलीट ग्रुप ई मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। बंगाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज अहमद के 66 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन से सहारे 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन बनाए।
पंजाब ने अर्सलान के 95 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 88 रन और शिवम के 74 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 71 रन की बदौलत 48.5 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चंडीगढ़ के दो मैचों में दो जीत के साथ आठ अंक हो गए हैं जबकि बंगाल को दो मुकाबलों में एक में जीत और एक मैच में हार मिली है।
बंगाल की पारी में श्रीवत्स गोस्वामी ने 35, अभिमन्यु ईश्वरन ने 35 और रितिक चटर्जी ने 29 रन बनाए जबकि आकाश दीप 25 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से गौरव गंभीर, बिपुल श्र्मा और गुरिंदर सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि जगजीत सिंह को एक विकेट मिला।
चंडीगढ़ की पारी में कप्तान मनान वोहरा ने 45 और अंकित कौशिक ने 35 रन बनाए। बंगाल की तरफ से आकाश दीप ने दो विकेट, रितिक ने एक और शाहबाज ने एक विकेट लिया।