
कप्तान ऋषि धवन (6/27) और नाबाद 73 रन के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने महिपाल लोमरोर के 101 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 67 और अर्जित गुप्ता के 65 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 45 रन की बदौलत 48 ओवर में 199 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने ऋषि के 64 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन की पारी की मदद से 33.3 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। Rajasthan vs Himachal Pradesh Scorecard
हिमाचल प्रदेश के इस जीत के बाद दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं और वह अपने ग्रुप में फिलहाल तीसरे नंबर पर है।
राजस्थान की पारी में एसके शर्मा ने 28 और कप्तान अशोक मेनारिया ने 21 रन बनाए। हिमाचल की तरफ से ऋषि के अलावा वैभव अरोड़ा, पंकज जायस्वाल, दिग्विजय रंग्जी औक आयुष जामवाल ने एक-एक विकेट लिया।
हिमाचल की पारी में प्रशांत चोपड़ा ने 39, निखिल गांग्टा ने 39 और आरआई ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से रवि बिश्नोई और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट जबकि एसके शर्मा ने एक विकेट लिया।