16 जनवरी (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (104) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाया जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं।
इस शतक की बदौलत कोहली के वनडे क्रिकेट में 10339 रन हो गए हैं। वहीं दिलशान ने अपने पूरे वनडे करियर में 10290 रन बनाए थे।
विराट कोहली (64 शतक) ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक मारने के मामल में कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया। संगाकारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 63 शतक दर्ज हैं।