IND v AUS: धोनी की टीम इंडिया में जगह को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दिया ऐसा जवाब,कह डाली बड़ी बात

virat kohli and ms dhoni
एडिलेड, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में अहम योगदान देने वाले महेंद्र सिंह धोनी की पारी को 'क्लासिक' बताया है। कोहली ने कहा है कि धोनी निश्चित ही आने वाले दिनों में टीम का हिस्सा रहेंगे।
कोहली ने भी इस मैच में 104 रनों की पारी खेली। मैच के बाद कोहली से पूछा गया कि आगे आने वाले मैचों में धोनी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं।
जिसके जवाब में कोहली ने कहा, "इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह आने वाले समय में टीम का हिस्सा होंगे। आज धोनी ने क्लासिक पारी खेली। उन्होंने मैच में अच्छी कैलक्यूलेशन की। वह मैच को आखिरी तक ले गए। वहीं जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है उन्होंने आखिरी में बड़े शॉट खेलने के लिए बचाए रखे।"
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi