World Cup 2023: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच लपकते ही रचा इतिहास, टूर्नामेंट में तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार कैच लपकते हुए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में अनिल कुंबले को…
भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार कैच लपकते हुए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामलें में अनिल कुंबले को पछाड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
विराट ने तीसरा ओवर करने आये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर स्लिप में मिचेल मार्श का शानदार कैच लपका और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए। विराट के इस कैच के साथ वर्ल्ड कप में 15 कैच हो गए और भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टूर्नामेंट में 14 कैच हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 12-12 कैच के साथ लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।
Excellent catch by Virat Kohli. One of the best fielder ever
Fitness freak they said, very well said. a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsAUS#ViratKohli