9 मार्च,(CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के बावजूद भी भारत को रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 32 रन ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कोहली ने अपनी शानदार पारी से एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली ने 95 गेंदों में 16 चौकं और 1 छक्के की मदद से 123 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वो बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 63 पारियों में ये कारनामा किया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम था। डी विलियर्स ने बतौर कप्तान 77 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे।
बता दें कि ये कोहली के वनडे करियर का 41वां शतक है। सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के बाद वो सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
Fastest to 'X' ODI runs as captain:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 8, 2019
1000 runs - Virat Kohli (17 inns)
2000 runs - Virat Kohli (36 inns)
3000 runs - Virat Kohli (49 inns)
4000 runs - Virat Kohli (63 inns)#INDvAUS