विराट कोहली ने सिर्फ 4 चौके मारकर ही किया कमाल, सचिन तेंदुलकर की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 37 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके जड़े औऱ इसके साथ ही खास रिकॉर्ड…
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 37 गेंदों में नाबाद 29 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके जड़े औऱ इसके साथ ही खास रिकॉर्ड बना दिया।
कोहली ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूर कर लिए। वह इस फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवएस लक्ष्मण औऱ सुनील गावस्कर ने यह मुकाम हासिल किया था।
बता दें कि पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली सस्ते में आउट हुए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। कोहली ने पहली पारी में 35 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17,2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रन और विराट कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए। इसस पहले बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हुई थी।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी में 52 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।