VIDEO: विराट कोहली ने एश्टन एगर की गेंद पर जड़ा बेहतरीन छक्का, फील्डर बना रह गया दर्शक
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (17 अक्टूबर) को गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह वह मिचेल मार्श को कैच दे बैठे।
…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (17 अक्टूबर) को गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह वह मिचेल मार्श को कैच दे बैठे।
अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान कोहली ने 11वें ओवर में स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। हालांकि वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तबदील करने में नाकाम रहे।
बता दें कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दो प्रैक्टिस मैच खेले थे। इन दोनों मैचों में कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे।