विराट कोहली इतिहास रचने से 29 रन दूर, IPL में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है ऐसा
ऱॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 29 रन बना लेते हैं तो आईपीएल…
ऱॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 29 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अभी तक 251 मैच की 243 पारियों में 38.69 की औसत से 7971 रन बनाए हैं।
मौजूदा सीजन में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैच में 64.36 की औसत औऱ 155.60 स्ट्राईक रेट से 708 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
गौरतलब है एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से भिड़ेगी।