अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार (8 सितंबर) को दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अब तक इस एशिया कप में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में वह 0 पर आउट हो गए थे।
1. कोहली अगर 38 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3500 रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा के बाद यह कारनामा करने वले वह दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
2. दो छक्को औऱ जड़ते ही कोहली टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
3. इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के पूरे करने के लिए कोहली की तीन छक्कों की दरकार है। भारत के लिए रोहित शर्मा, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर औऱ युवराज सिंह ही तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ पाए हैं।