विराट कोहली इतिहास रचने से 12 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 18 रन बना लेते…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 18 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अपने 500 रन पूरे कर लेंगे। कोहली ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ 10 पारियों में 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान वर्ल्ड कप की 5 पारियों में उन्होंने 308 रन बनाए हैं।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कोहली के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 200 तक के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।
अगर कोहली 500 रन पूरे कर लेते हैं तो वह पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जो टी-20 इंटरनेशनल में तीन टीमों के खिलाफ 500 या उससे ज्यादा रन बनाएंगे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है।