विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ये गलती, बीच में जाना पड़ा मैदान से बाहर
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में गलत जर्सी पहनने के कारण विराट कोहली को कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी कंधे पर तिरंगे के कलर्स की तीन धारियों वाली जर्सी…
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में गलत जर्सी पहनने के कारण विराट कोहली को कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी कंधे पर तिरंगे के कलर्स की तीन धारियों वाली जर्सी पहनकर उतरे थे, जो वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल जर्सी है। लेकिन कोहली ने जो जर्सी पहनी हुई थी उसमें तीन सफेद धारियां थी।
कोहली को मुकाबले के दौरान अपनी गलती का पता चला। जिसके बाद उन्होंने डगआउट की तरफ अपनी जर्सी को लेकर इशारा भी कियाष। फिर वह मैच के बीच मैदान से बाहर गए औऱ जर्सी बदलकर आए।
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए इस मुकाबले में ईशान किशन की जगह प्लेइंग इलेवन में आए, वहीं पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।
Virat Kohli comes back wearing the tricolor jersey after he accidentally came wearing the wrong jersey to the field. pic.twitter.com/4Q8GyMkXtX
— Virat Kohli Updates (@VK18Updates) October 14, 2023