विराट कोहली पाकिस्तान का खिलाफ पूरा करेंगे अनोखा शतक, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर बनेंगे
यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कोहली के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल…
यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
कोहली के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला होगा। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले भारत के इकलौते और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 102 टेस्ट, 262 वनडे औऱ 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने का कारनामा अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने किया है।
बता दें कि एशिया कप के लिए कोहली की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था।