'नर्वस 90' में घबराया हुआ था : पंत
सिडनी, 4 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि इस बार वह अपने शतक के करीब आकर नर्वस हो गए थे।
पंत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने…
सिडनी, 4 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा करते हुए कहा कि इस बार वह अपने शतक के करीब आकर नर्वस हो गए थे।
पंत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो 90 के स्कोर पर आकर मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जब मैं भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहा था तो पिछली दो पारियों में 92-92 के स्कोर पर आउट हो गया था। मैं थोड़ा डरा हुआ था लेकिन मैं उससे जल्दी बाहर निकल गया।"
पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 159 रन की नाबाद पारी खेली। वह आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।