MLC 2024: सौरभ नेत्रवलकर- स्टीव स्मिथ ने मचाया धमाल, 7.4 ओवर खेलकर ही वॉशिंगटन फ्रीडम को मिली जीत
सौरभ नेत्रवलकर की शानदार गेंदबाजी और स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने रविवार (7 जुलाई) को मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार एमआई न्यूयॉर्क को 4 रन से हरा दिया।
…
सौरभ नेत्रवलकर की शानदार गेंदबाजी और स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी के दम पर वॉशिंगटन फ्रीडम ने रविवार (7 जुलाई) को मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार एमआई न्यूयॉर्क को 4 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 44 रन, राशिद खान ने 15 गेंदों में 31 रन औऱ रुबेन क्लिटन ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
वॉशिंगटन के लिए सौरभ और जस्टिन दिल ने 3-3 विकेट, मार्को यान्सेन, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में वॉशिंगटन ने 7.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए, जिसके बाद बारिश ने खलल डाला और मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हुआ। वॉशिंगटन के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 28 गेंदों में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर बारिश से पहले टीम की जीत की राह तैयार की।
न्यूयॉर्क के लिए एहसान दिल ने एकमात्र विकेट लिया।