18 जनवरी। मेलबर्न में तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। चाहे वो युजवेंद्र चहल हों या फिर भुवनेश्वर कुमार सभी गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों पर लगाम कसने का काम किया है।
आपको बता दें कि भुवी ने अपने खाते में 2 विकेट निकाल लिए हैं। भुवी ने सबसे पहले एलेक्स कैरी और एरोन फिंच को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शुरूआती झटका दिया इसके बाद चहल ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा बड़ा स्कोर बनानें के सपनों पर पानी फेर दिया।
आजके मैच में भुवी ने जहां अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया तो फील्डिंग में भी कमाल करते हुए दिखाई दिए। मैक्सवेल का कैच उन्होंने जिस अंदाज में लिया वो दिल जीतने वाला था।
इसके अलावा आजके मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान भुवी ने 9वें ओवर में एक गेंद नॉन स्ट्राइक स्टंप से काफी पीछे से फेंकी जिसके बाद अंपायर ने भुवी की इस गेंद को डेड बॉल करार दे दिया।
This one was called a dead ball... #AUSvIND pic.twitter.com/8V7ElRzZd9
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2019