VIDEO: चीते की चाल, बाज़ की नज़र और Faf की फील्डिंग पर संदेह नहीं करते! 40 साल की उम्र में पकड़ा है सुपरमैन कैच
Faf du Plessis Superman Catch Video: अंग्रेजी में एक कहावत है, 'एज इज़ जस्ट ए नंबर' यानी उम्र सिर्फ एक संख्या है जो कि ये नहीं बताती, सामने वाला व्यक्ति क्या कर सकता है। इस कहावत को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du…
Advertisement
VIDEO: चीते की चाल, बाज़ की नज़र और Faf की फील्डिंग पर संदेह नहीं करते! 40 साल की उम्र में पकड़ा है
Faf du Plessis Superman Catch Video: अंग्रेजी में एक कहावत है, 'एज इज़ जस्ट ए नंबर' यानी उम्र सिर्फ एक संख्या है जो कि ये नहीं बताती, सामने वाला व्यक्ति क्या कर सकता है। इस कहावत को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सही साबित किया है। ये 40 साल का खिलाड़ी बढ़ती उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखे हुए है और उन्होंने SA20 2025 में एक बार फिर सुपरमैन कैच पकड़कर फैंस का दिल जीता है।