Faf du Plessis Superman Catch Video: अंग्रेजी में एक कहावत है, 'एज इज़ जस्ट ए नंबर' यानी उम्र सिर्फ एक संख्या है जो कि ये नहीं बताती, सामने वाला व्यक्ति क्या कर सकता है। इस कहावत को एक बार फिर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सही साबित किया है। ये 40 साल का खिलाड़ी बढ़ती उम्र में भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखे हुए है और उन्होंने SA20 2025 में एक बार फिर सुपरमैन कैच पकड़कर फैंस का दिल जीता है।
फाफ की फिटनेस और बवाल फील्डिंग का नज़ारा बीते बुधवार, 05 फरवरी को SA20 के तीसरे सीजन के एलिमिनेटर मैच में देखने को मिला। मैदान पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए ओपनर बैटर डेविड बेडिंघम बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच कैप्टन फाफ ने अपने अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर को बॉल सौंपा जो कि सनराइजर्स की इनिंग के दौरान पावरप्ले में पांचवां ओवर करने आए।
यहां उन्होंने अपनी पहली ही बॉल पर बेडिंघम को लालच देते हुए फंसाया। ताहिर ने ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलवरी किया था जिस पर बेडिंघम ने जोर से शॉट खेलते हुए बॉल को मिड ऑफ की तरफ मार दिया। वो बॉल को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए थे जिस वजह से वो ज्यादा तेज और ऊंचा नहीं गया। इसका फाफ ने फायदा उठाया और अपनी बाईं और हवा में कूदकर डाइव लगाते हुए एक करिश्माई सुपरमैन कैच पकड़ा। आप फाफ के कमाल का कैच वीडियो नीचे देख सकते हैं जिसे खुद SA20 के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है।
Absolutely FAF-tastic Faf du Plessis continues to defy the laws of physics #BetwaySA20 #SECvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WAnGnTex5P
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2025