इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट ने गुरुवार (19 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में तूफानी पारी खेली। ओपनिंग करने उतरे डकेट ने 91 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेली। डकेट पारी के 33वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को आसान सा कैच थमा बैठे और शतक जड़ने से चूक गए।
लाबुशेन ने गुगली गेंद डाली, जिसे डकेट लेग साइड में केलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और लाबुशेन के बाईं तरफ चली गई और उन्होंने आसान सा कैच लपका। जिसके चलते डकेट वनडे में अपना दूसरा शतक जड़ने से चूक गए।
बता दें कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में नई ओपनिंग जोड़ी का इस्तेमाल किया। डकेट के साथ फिलिप सॉल्ट पारी की शुरूआत करने उतरे। हालांकि सॉल्ट 17 रन की पारी खेलकर ही पवेलियन लौट गए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Labuschagne gets Duckett for 95 with a simple caught and bowled! pic.twitter.com/OPLeQ075yA
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 19, 2024