Melbourne में लगे 'चीटर-चीटर' के नारे, Yashasvi Jaiswal के विवादित विकेट पर भयंकर भड़के फैंस; देखें VIDEO
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार, 30 दिसंबर को भारतीय टीम के यंग सुपरस्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए 208 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच जायसवाल विवादित तरीके से आउट हो गए जिसके बाद वहां ग्राउंड पर मौजूदा भारतीय फैंस बुरी तरह भड़क गए। आलम ये था कि MCG का मैदान चीटर-चीटर के नारों से गूंज उठा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi