PAK vs NZ ODI: गोली की रफ्तार से निकली बॉल, Michael Bracewell ने एक हाथ से पकड़ ली; क्या आपने देखा VIDEO?
Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार, 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान टीम पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हराकर धूल चटाई। इस मैच कीवी टीम के कई खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को अपने प्रदर्शन से धुआं-धुआं कर दिया…
Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार, 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान टीम पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हराकर धूल चटाई। इस मैच कीवी टीम के कई खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को अपने प्रदर्शन से धुआं-धुआं कर दिया जिसमें से एक हैं माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)। ये हरफनमौला खिलाड़ी लाहौर में ऐसा चमका कि उन्होंने 23 बॉल पर 31 रन बनाए, 10 ओवर में 2 विकेट लिए और एक भयंकर बवाल कैच पकड़ने का कारनामा किया। ब्रेसवेल के करिश्माई कैच का वीडियो तो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।