Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार, 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान टीम पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हराकर धूल चटाई। इस मैच कीवी टीम के कई खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को अपने प्रदर्शन से धुआं-धुआं कर दिया जिसमें से एक हैं माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)। ये हरफनमौला खिलाड़ी लाहौर में ऐसा चमका कि उन्होंने 23 बॉल पर 31 रन बनाए, 10 ओवर में 2 विकेट लिए और एक भयंकर बवाल कैच पकड़ने का कारनामा किया। ब्रेसवेल के करिश्माई कैच का वीडियो तो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
माइकल ब्रेसवेल का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 34वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर तैयब ताहिर बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी करने आए थे। यहां हेनरी ने ओवर का पहला ही बॉल बैक ऑफ द लेंथ पर डिलीवर किया था जिसे ताहिर ने पुल शॉट खेलते हुए पूरी ताकत से बैट के मिडिल से कनेक्ट किया।
पाकिस्तानी बैटर के बल्ले से टकराने के बाद ये बॉल किसी गोली की रफ्तार से ट्रेवल कर रही थी, लेकिन वो बाउंड्री की मंजिल तक पहुंचती इससे बहुत पहले ही सर्कल एरिया के अंदर मिडल विकेट की तरफ खड़े कीवी प्लेयर माइकल ब्रेसवेल ने करिश्मे को अंजाम देते हुए अपनी दाए और डाइव लगाई और एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिए।
Tayyab Tahir put all his power into that shot, but Michael Bracewell had other ideas and pulled off a jaw-dropping grab! pic.twitter.com/Uj20SPBgIT
— FanCode (@FanCode) February 8, 2025