PAK vs NZ ODI: गोली की रफ्तार से निकली बॉल, Michael Bracewell ने एक हाथ से पकड़ ली; क्या आपने देखा VIDEO?
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने पाकिस्तान में हो रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

Michael Bracewell Catch: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार, 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान टीम पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 78 रनों से हराकर धूल चटाई। इस मैच कीवी टीम के कई खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को अपने प्रदर्शन से धुआं-धुआं कर दिया जिसमें से एक हैं माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)। ये हरफनमौला खिलाड़ी लाहौर में ऐसा चमका कि उन्होंने 23 बॉल पर 31 रन बनाए, 10 ओवर में 2 विकेट लिए और एक भयंकर बवाल कैच पकड़ने का कारनामा किया। ब्रेसवेल के करिश्माई कैच का वीडियो तो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
माइकल ब्रेसवेल का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 34वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर तैयब ताहिर बैटिंग कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी करने आए थे। यहां हेनरी ने ओवर का पहला ही बॉल बैक ऑफ द लेंथ पर डिलीवर किया था जिसे ताहिर ने पुल शॉट खेलते हुए पूरी ताकत से बैट के मिडिल से कनेक्ट किया।
Trending
पाकिस्तानी बैटर के बल्ले से टकराने के बाद ये बॉल किसी गोली की रफ्तार से ट्रेवल कर रही थी, लेकिन वो बाउंड्री की मंजिल तक पहुंचती इससे बहुत पहले ही सर्कल एरिया के अंदर मिडल विकेट की तरफ खड़े कीवी प्लेयर माइकल ब्रेसवेल ने करिश्मे को अंजाम देते हुए अपनी दाए और डाइव लगाई और एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिए।
Tayyab Tahir put all his power into that shot, but Michael Bracewell had other ideas and pulled off a jaw-dropping grab! pic.twitter.com/Uj20SPBgIT
— FanCode (@FanCode) February 8, 2025
ये इतना कमाल का कैच था कि तैयब ताहिर भी कुछ समय के लिए अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए और अपना सिर पकड़कर खड़े कैमरे में कैद हुए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो गद्दाफी स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स (106*), डेरिल मिचेल (81), और केन विलियमसन (58) ने शानदार पारियां खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 69 बॉल पर 84 रन ठोके और सलमान अली आगा ने भी 51 बॉल पर 40 रन और तैयब ताहिर ने 29 बॉल पर 30 रनों का योगदान किया। हालांकि दूसरी तरफ से कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वज़ह से पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रनों के स्कोर पर बिखर गई और 78 रनों से ये मैच गंवा बैठी।