W,W,W: रफ्तार का सौदागर माइकल नेसर, 32 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर मचाया तहलका
बिग बैश लीग का दसवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रिसबेन के गेंदबाज़ माइकल नेसर ने हैट्रिक लेकर तबाही मचा दी है। अपने शुरुआती दो ओवर में नेसर ने सैम हार्पर, निक मैडिन्सन, जेक फ्रेजर और जोनाथन वेल्स को आउट…
Advertisement
W,W,W: रफ्तार का सौदागर माइकल नेसर, 32 साल की उम्र में कैच पकड़कर मचाया तहलका
बिग बैश लीग का दसवां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ब्रिसबेन के गेंदबाज़ माइकल नेसर ने हैट्रिक लेकर तबाही मचा दी है। अपने शुरुआती दो ओवर में नेसर ने सैम हार्पर, निक मैडिन्सन, जेक फ्रेजर और जोनाथन वेल्स को आउट किया।
माइकल नेसर ने अपने शुरुआती 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटका दिए हैं। अभी भी उनका एक ओवर बाकी है।
WOW. #BBL12 pic.twitter.com/FraYtV5Tbk
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2022