ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, सेंटनर ने पलक झपकते ही लपक लिया गजब कैच; देखें VIDEO
न्यूजीलैंड और यूएई के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (17 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने टिम सेफर्ट (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 रनों से जीता। इसी…
न्यूजीलैंड और यूएई के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (17 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने टिम सेफर्ट (55) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 रनों से जीता। इसी बीच कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने एक अद्भूत कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना यूएई की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मिचेल सेंटनर ने यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान को फंसाया था। यह गेंद बल्लेबाज के बैट से टकराकर नॉन स्ट्राइकर की तरफ गई। मिचेल सेंटनर ने मौके को भांपा। वह गेंद को हवा में देखकर अपनी दाईं और कूदे। इस दौरान सेंटनर ने पलक झपकने के वक्त तक में एक लंबी कूद लगाकर कैच को लपका जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच में सेंटनर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके थे। वहीं टिम साउथी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
Santner took a BLINDER
Is that a catch #CSK pic.twitter.com/7T3uUNAK7v— MSD | LEO (@twtPraz) August 18, 2023