नेपाली गेंदबाज़ की भयंकर सेलिब्रेशन! जोश-जोश में खुद को ही कर लिया INJURED; देखें VIDEO
Yuvraj Khatri Injury Video: इन दिनों सयुक्त अरब अमीरात में अंडर19 एशिया कप खेला जा रहा है जहां खिताबी जंग के लिए एशिया के आठ देशों की टीमें आपस में संघर्ष कर रही हैं। इसी बीच नेपाल के एक यंग गेंदबाज़ युवराज खत्री (Yuvraj Khatri) से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो जोश-जोश में खुद को ही चोटिल करते नज़र आए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi