Advertisement

नेपाली गेंदबाज़ की भयंकर सेलिब्रेशन! जोश-जोश में खुद को ही कर लिया INJURED; देखें VIDEO

नेपाल के यंग बॉलर युवराज खत्री से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो जोश-जोश में खुद को ही चोटिल करते नज़र आए हैं।

Advertisement
नेपाली गेंदबाज़ की भयंकर सेलिब्रेशन! जोश-जोश में खुद को ही कर लिया INJURED; देखें VIDEO
नेपाली गेंदबाज़ की भयंकर सेलिब्रेशन! जोश-जोश में खुद को ही कर लिया INJURED; देखें VIDEO (Yuvraj Khatri)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 03, 2024 • 04:51 PM

Yuvraj Khatri Injury Video: इन दिनों सयुक्त अरब अमीरात में अंडर19 एशिया कप खेला जा रहा है जहां खिताबी जंग के लिए एशिया के आठ देशों की टीमें आपस में संघर्ष कर रही हैं। इसी बीच नेपाल के एक यंग गेंदबाज़ युवराज खत्री (Yuvraj Khatri) से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो जोश-जोश में खुद को ही चोटिल करते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 03, 2024 • 04:51 PM

दरअसल, ये घटना नेपाल U19 और बांग्लादेश U19 के बीच खेले गए मुकाबले से जुड़ी है जो कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार, 1 दिसंबर को खेला गया था। इस मुकाबले में नेपाली स्पिनर युवराज खत्री ने शानदार बॉलिंग करते हुए विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने ये कारनामा 6 ओवर में महज़ 23 रन देते हुए किया था जिसमें से एक ओवर तो मेडन भी था।

Trending

इसी बीच वो एक बांग्लादेशी बल्लेबाज़ को LBW आउट करने के बाद इतना खुश हो गए कि जोश-जोश में मैदान पर भागते-भागते खुद का ही पैर मोड़ बैठे। आलम ये था कि यहां वो इतनी बुरी तरह चोटिल हुए कि दर्द से कराहते जमीन पर ही लेट गए। वो अपने पैरों पर भी नहीं खड़े हो पा रहे थे जिस वज़ह से मेडिकल टीम को उनकी मदद के लिए मैदान पर आना पड़ा और उन्हें पीठ पर बैठाकर बाहर लेकर जाना पड़ा। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुा है।

गौरतलब है कि युवराज खत्री भले ही जोश में अपना होश खो बैठे हों, लेकिन ये बात माननी पड़ेगी कि उन्होंने अपनी बॉलिंग से खूब प्रभावित किया है। वो अपने देश के लिए अब तक अंडर19 एशिया कप 2024 के दो मुकाबलों में 6 विकेट चटका चुके हैं। ऐसा करते हुए वो मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप-3 में शामिल हैं। इतना ही नहीं, उनका सेलिब्रेशन का तरीका भी खूब निराला है। युवराज खत्री के वीडियो में आप उनका सेलिब्रेशन स्टाइल भी देख सकते हो।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर नेपाल U19 और बांग्लादेश U19 के बीच खेले गए मुकाबले की तो यहां नेपाल की टीम 45.4 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद बांग्लादेश के लिए जवाद अबरार (59) और हकीम तमीन (52) ने  शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके दम पर बांग्लादेश ने महज़ 28.4 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

Advertisement

Advertisement