दर्द या ड्रामा! बुलावायो में INJURED हुए Richard Ngarava तो मुरझा गया Rashid Khan का चेहरा; देखें VIDEO
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है। इस मुकाबले में बीते रविवार, 5 जनवरी को मैच के चौथे दिन आखिरी सेशन के दौरान लास्ट ओवर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा (Richard Ngarava) बैटिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दर्द में दिखे जिस वजह से अफगानी स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का चेहरा भी मुरझा गया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi