सांप को देख थर-थर कांपे खिलाड़ी, बहादुर अंपायर ने बिना डरे भगाया; देखें VIDEO
लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और दांबुला जायंट्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार (31 जुलाई) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दांबुला जायंट्स की इनिंग के दौरान अचानक मैदान पर एक बेहद बड़ा सांप आ गया जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा।
…
लंका प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और दांबुला जायंट्स के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार (31 जुलाई) को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दांबुला जायंट्स की इनिंग के दौरान अचानक मैदान पर एक बेहद बड़ा सांप आ गया जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा।
इस दौरान सभी खिलाड़ी बेहद हैरान नजर आए, लेकिन इसी बीच एक अंपायर ने बहादुरी दिखाई और सांप को बाउंड्री लाइन के बाहर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इस मैच में गाले ग्लेडियेटर्स ने दांबुला जायंट्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया है। खबर लिखे जाने तक दांबुला जायंट्स की टीम 12.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बना चुकी है। यहां से उनकी टीम को 44 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत है।
A snake was seen crawling around the boundary in the Lanka Premier League! #LPL #CricketTwitter pic.twitter.com/qwHqUySxn2
— OneCricket (@OneCricketApp) July 31, 2023