WATCH: चेपॉक में भी थिरके Virat! 'अपड़ी पोड़े पोड़े' गाने पर दिखाए King के ठमके
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। विराट मैदान पर खूब इन्जॉय करते हुए भी दिखे और इसी बीच उन्होंने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए…
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए। विराट मैदान पर खूब इन्जॉय करते हुए भी दिखे और इसी बीच उन्होंने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए 'अपड़ी पोड़े पोड़े' गाने पर जमकर डांस भी किया।
विराट कोहली के डांस का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
.@imVkohli grooves for Apadi Podu pic.twitter.com/2kj0Mpu0Hd
— Saravanan (@Saravananxx) March 22, 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बेंगलुरु ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके के लिए रचिन रविंद्र (37), शिवम दुबे (34) और अंजिक्य रहाणे (27) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने ये मैच 8 गेंद रहते 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया।