WCL 2024, Final: इंडिया की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान को 156/6 के स्कोर पर रोका
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) के फाइनल में इंडिया की शानदार गेंदबाजी के पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक ने 41(36), कामरान अकमल ने 24(19), सोहैब मकसूद ने 21(12) रन की पारियां खेली।…
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) के फाइनल में इंडिया की शानदार गेंदबाजी के पाकिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक ने 41(36), कामरान अकमल ने 24(19), सोहैब मकसूद ने 21(12) रन की पारियां खेली। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अनुरीत सिंह ने अपने नाम किये। पवन नेगी, विनय कुमार और इरफान पठान को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।
इंडिया चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह।